Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) से काफी पहले ही यूपी में पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसे लेकर वे तरह तरह के दावे कर रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे थे. यहां एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी (BJP) प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
सभी 80 सीटें जीतेंगे-डिप्टी सीएम
मीडिया के सवाल पर डिप्टी सीएम ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सभी सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देने वाली राजनीतिक पार्टियों को जनता पहले ही नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष और उसके नेता इस समय हाशिए पर हैं.
योजनाओं की समीक्षा की
डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार, पीलीभीत में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला कार्य योजना की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के कार्य प्रगति का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की जनस्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर मरीजों से उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता व चिकित्सकों के कार्य व्यवहार की जानकारी ली.
ब्रजेश पाठक ने यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा कर फरवरी तक शुरू कराये जाने के निर्देश दिए. कार्यदाई संस्था को कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए.