Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीलीभीत के जिला अस्पताल (Pilibhit District Hospital) में भर्ती एक बंदी के फरार होने से हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. सूचना पर एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल थाना माधौटांडा क्षेत्र के कस्बा कलीनगर निवासी विशारुद्दीन को पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 


भेजा गया था मानसिक अस्पताल
पुलिस के मुताबिक आरोपी बंदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसकी वजह से उसे मानसिक अस्पताल रेफर किया गया था. 27 जुलाई को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से बंदी बीती रात अस्पताल से भाग निकला. सूचना पर पहुंचे एसएसपी और पुलिस फोर्स ने जिला अस्पताल पहुंचकर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है.


UP Breaking News Live: सोनेलाल पटेल की जयंती से पहले अपना दल में मचा घमासान, दोनों बहनें आमने-सामने


एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना माधोटांडा क्षेत्र के विशारुद्दीन को मुकदमे में पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहां उसकी मानसिक हालत ठीक ना होने की वजह से बरेली मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जिला अस्पताल से ले जाया गया था. उसे उसके परिजनों की सुपुर्दगी में देते हुए अस्पताल में छोड़ दिया गया था. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया है. फरार आरोपी बंदी की तलाश जारी है.


Kanpur Dehat News: 20 दबंगों ने 2 युवकों को गिराकर पीटा, बीच बाजार में लाठियों से ताबड़तोड़ वार, मुकदमा दर्ज