Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में एक बार फिर पुलिस (Pilibhit Police) सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल यहां पुलिस पीलीभीत जिला न्यायालय (Pilibhit District Court) में गैंगस्टर (Gangster Act) के आरोपी को हिरासत में कोर्ट लेकर आई थी. इस दौरान आरोपी पुलिस को चमका देकर कोर्ट की तमाम बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट को पार करते हुए फरार हो गया. वहीं सूचना पर एसपी सहित सीईओ और दोनों थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद से पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला न्यायालय परिसर की है.


दरअसल शाम के समय बीसलपुर कोतवाली थाने की पुलिस हिरासत में गैंगस्टर का आरोपी निवासी गोबल पतिपुरा सचिन पुत्र कृष्ण पाल को पुलिस न्यायालय परिसर में गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए हाजिर करने लाई थी. पेशी से पहले ही गैंगस्टर का आरोपी सचिन पुलिस से शौचालय जाने की बात का बहाना करते हुए कोर्ट परिसर से रफू चक्कर हो गया और भाग निकला. न्यायालय परिसर के आस पास बैठी दर्जनों पुलिसकर्मियों और गेट पर तैनात पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग गया.


सीसीटीवी फुटेज खंगाला
न्यायालय से आरोपी के भागने की सूचना पर एएसपी सहित दो थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस टीम ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पूरे मामले में न्यायालय की सुरक्षा के बीच बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद जिम्मेदार अफसर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश में दर दर भटक रही है.


जिला शासकीय अधिवक्ता बाबूराम शर्मा ने बताया आज न्यायालय परिसर में गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई के लिए ईश्वर पुर थाना कोतवाली से गैंगस्टर के अपराधी को लाया गया था. ऐसी सूचना मिली है कि इस दौरान वह मौके से भाग गया. पुलिस फोर्स मौके पर आकर निरीक्षण कर कार्रवाई में जुटी हुई है.


UP Politics: अखिलेश यादव के इस सवाल पर ब्रजेश पाठक बोले- 'हम आपकी चिंता से सहमत', फिर दिलाया ये भरोसा