उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने दौरे के दूसरे दिन गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ दिशा बैठक की. विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी सांसद निधि से बच्चों को अच्छी शिक्षा और विकास के लिए 5 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में साइंस और कंप्यूटर लैब निर्माण के साथ-साथ 101 प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की बात कही. 


नफरत की भावना से न हो कार्रवाई-सांसद
सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए डीएम पुलकित खरे को निर्देश दिया. दिशा बैठक के दौरान उन्होंने थानों में द्वेष भावना के तहत मुकदमे दर्ज कराए जाने की शिकायत को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मैं द्वेष भावना की राजनीति नहीं करता हूं. अगर मुझे द्वेष भावना या बदले की राजनीति के तहत किसी निर्दोष पर कार्रवाई का पता चला तो उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा.


Hapur: अवैध होटल और गेस्ट हाउस पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 80 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त


एक्शन लिया जाएगा- सांसद
सांसद ने कहा, पीलीभीत मेरा परिवार है और इस परिवार के साथ बदले की भावना को मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा. कुछ जगहों से इस तरह की शिकायतें मिली हैं जिसको लेकर मैं लगातार पीलीभीत पर नजर बनाए हुए हूं. अगर कहीं ऐसा पाया जाता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.


यूपी में नए राजनीतिक समीकरण के मिल रहे हैं संकेत, आजम खान पर मायावती के बयान से बढ़ी हलचल