Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आवारा गौवंश का इलाज करना युवक को महंगा पड़ गया. आरोप है कि पीड़ित ने आवारा गौवंश का इलाज कर छतरी चौराहे स्थित दुकान मालिक के प्लाट पर घायल बछड़े को उसकी सहमति से रखा था लेकिन प्लाट स्वामी ने अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी. किसी तरह घायल ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा स्थित जायसवाल किराना स्टोर की है.


क्या लगाया आरोप
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक विवेक कुमार का आरोप है कि बीती रात छतरी चौराहे स्थित जयसवाल किराना स्टोर भानु के प्लॉट में बीते दिनों उसने घायल आवारा गोवंश बछड़े को इलाज कर रेस्क्यू किया था जिसको प्लाट स्वामी भानु जयसवाल की सहमति से उसके प्लाट पर बांध दिया था. किसी बात को लेकर बीती रात दुकान स्वामी भानु जयसवाल ने पीड़ित विवेक को अपनी दुकान पर बुलाया और अपने साथियों के साथ हाथापाई शुरू कर मारपीट करने लगे. 


Bijnor News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को जंगल ले गए पड़ोसी, पेड़ से बांधकर की तालिबानी अंदाज दी यह सजा


दुकानदार ने बचाया
पीड़ित को पिटता देख पास के दुकानदार ने किसी तरह उसे बचाया और थाने लेकर चले गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.


पीड़ित विवेक ने बताया कि उसने, घायल गोवंश को अनुमति लेकर दुकानदार भानु जयसवाल के प्लाट में बांध दिया था. इसके बाद जसपाल ने बीती रात अचानक बुलाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर बछड़े को बाहर कर दिया. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब आरोपी समझौते का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे हैं.


पुलिस ने क्या बताया
सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि, विवेक द्वारा अपना बछड़ा प्लॉट स्वामी के प्लाट में बांधा गया था जिसको लेकर आपस में कुछ विवाद हो गया. रवि कश्यप और उसके दोस्तों ने विवेक से मारपीट की. मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.


Basti News: हो जाइए सावधान! बस्ती में घूम रहा बच्चा चोर गिरोह, 5 साल के बच्चे की कर रहे थे चोरी