Pilibhit woman Loot Case: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिनदहाड़े महिला के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बाइक सवार लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभ नगर कॉलोनी की है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शख्स फैसल उर्फ मुन्ना थाना कोतवाली क्षेत्र के कबीर खान मोहल्ले का रहने वाला है. फैसल ने शुक्रवार दोपहर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभ नगर कॉलोनी में बाजार जा रही पैरा कमांडो की पत्नी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से लूटा गया पर्स और कैश सहित बाइक बरामद कर ली गई है.
सीसीटीवी से मिली मदद
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर ने बताया कि आरोपी युवक ने बाइक पर सवार होकर कल दोपहर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद थाना सुनगढ़ी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर पहले से ही लूट की कई घटनाओं में एफआईआर दर्ज हैं.
बदमाश ने छीन लिया पर्स
वहीं, पीड़िता ज्योति वर्मा ने बताया कि कल दोपहर वो अपने घर से बाजार सामान लेने के लिए जैसे ही निकली उसी बीच तेज रफ्तार बाइक से आरोपी ने आकर उनका पर्स छीन लिया और मौके से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: