Janmashtami: आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) है. पूरे देश में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. भगवान श्री कृष्ण का रिश्ता यूपी (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में उनके प्रिय बांसुरी नगरी से भी रहा है जहां के मंदिरों में वृंदावन (Vrindavan) की तर्ज पर कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है. पूरे शहर के मंदिरों में कृष्ण की पोशाक और सजाई गई बांसुरी को भगवान श्री कृष्ण धारण करते हैं. 


बांसुरी की वजह से है देश-विदेश में पहचान
यूपी का पीलीभीत जिला कान्हा की प्रिय बांसुरी की वजह से देश से लेकर विदेश तक अपनी पहचान के लिए जाना जाता है. यहां काफी पहले से मुस्लिम भाइयों द्वारा बांसुरी का व्यापार किया जा रहा है जिसको लेकर इन लोगों का भी कहना है कि भगवान श्री कृष्ण का नाता कहीं ना कहीं उनके लोगों और उनसे जरूर रहा है. यही वजह है कि पीलीभीत में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से एकता के साथ मनाया जाता है.


UP Politics: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे शिवपाल सिंह यादव? प्रसपा प्रमुख ने खुद दिया ये जवाब


धूमधाम से मनाया जाता है कृष्ण जन्मोत्सव
कान्हा की प्रिय बांसुरी नगरी पीलीभीत में कृष्ण जन्मोत्सव देखते ही बनता है. यहां वृंदावन की पद्धति पर आधारित राधारमण मंदिर सहित कई प्राचीन राधा कृष्ण के मंदिर स्थित हैं जिनमें कृष्ण जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं मुस्लिम भाइयों द्वारा बनाई गई बांसुरी कान्हा मंदिरों में अपनी सुर बिखेरती नजर आएगी. वहीं यहां आज रात में 12:00 बजे कृष्ण का जन्मोत्सव होने के साथ-साथ कल नंद उत्सव और उसके बाद लगातार छठी चौक कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यहां अन्य जिलों से भी लोग कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने राधा रमण मंदिर में ठाकुर जी की सेवा करने के लिए पहुंचते हैं.


CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड पर अखिलेश यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात