UP Assembly Election 2022: चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे. यूपी का युवा नौजवान इनकी भाप निकाल देगा.अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कि कहा बाबा मुख्यमंत्री कंप्यूटर नहीं चला पाते हैं. वे पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम देख रही है. उन्हें फोन भी चलाना नहीं आता है. गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं लेकिन जानते नहीं है इस बार किसान और नौजवान उनकी भाप निकाल देगा. 


एंबुलेंस बाबा ने खराब कर दी-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी धोखा भी कर देती है साजिश भी करना जानती है. किसानों के हित में एमएसपी के साथ-साथ उनके हित में काम करने का काम समाजवादी सरकार में होगा. इस स्कूल को बेहतर बनाने के लिए और प्रदेश में जो भी सरकारी स्कूल हैं उनको बेहतर बनाने का काम समाजवादी सरकार में होगा और पुरानी पेंशन बहाल होगी. जो एंबुलेंस समाजवादी ने चलाई वह भी बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी. चल नहीं पा रही है. गरीबों के इलाज में गांव गांव नहीं जा पा रही है. अस्पताल के लिए अच्छा और एंबुलेंस बढ़ाने का काम समाजवादी सरकार ही करेगी.


महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हुए-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने जबसे 100 से 12 किया है हमारी पुलिस का कबाड़ा निकल गया है. इस डबल इंजन की सरकार में कोई भी डबल हुई है तो सिर्फ भ्रष्टाचार और महंगाई. किसानों के लिए हम अलग से बजट के लिए पैसा रखेंगे ताकि गन्ना किसानों को फायदा मिल सके. किसानों को उनकी फसल का एमएसपी मिल जाए उसके लिए व्यवस्था में बदलाव लाएंगे. युवाओं की पढ़ाई को बीजेपी सरकार ने बर्बाद कर दिया. बाबा मुख्यमंत्री ने बिजली घर तो नहीं बनाया लेकिन बिजली के बिल लोगों के घर भेज रहे हैं. जब से समाजवादी पार्टी ने मुफ्त बिजली की बात कही है भारतीय जनता पार्टी की बिजली गुल हो गई है और ट्रांसफॉर्मर खो गया है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand News: Harish Rawat के बेटे वीरेंद्र रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनते ही किया ये बड़ा दावा


UP Election 2022: यूपी में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू, 627 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद