Uttar Pradesh News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक ही परिवार के 3 लोगों के मौत की खबर की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. यहां एक घर में पिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला तो वहीं जमीन पर मृत अवस्था में उसके बेटे और बेटी पड़े मिले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Pilibhit Police) ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना थाना दियूरिया क्षेत्र के रम्भोजा गांव की है.


घटना बुधवार सुबह की है. यहां थाना दियूरिया क्षेत्र स्थित रम्भोझा गांव निवासी 45 वर्षीय बालक राम का शव उसी के घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला और मृतक बालक राम का 11 वर्षीय बेटा निहाल और 15 वर्षीय बेटी शालिनी का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला. मृतक का छोटा बेटा प्रभात सुबह उठकर देखा तो तीनों मृत अवस्था में पड़े थे. यह देखकर वह चीख पुकार करने लगा. वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत की खबर गांव में फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है.


एसपी ने इसपर क्या बताया
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. वहां 45 वर्ष का बालकराम, उसका 11 साल का बेटा नेहाल और 15 साल की बेटी केशव के शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया तीनों की मौत को लेकर भूत प्रेत के बाधा जैसी स्थिति प्रकाश में आई है. साक्ष्य इकट्ठे करके कार्रवाई की जा रही है. ये लोग करीब 1 साल से भूत प्रेत के चक्कर में किसी आश्रम पर भी जाते थे. इसे लेकर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


खेत में रहता था घर बनाकर
बता दें कि मृतक बालक राम बीते 3 साल से गांव के बाहर खेत में घर बनाकर परिवार के साथ रहता था. घटना के समय मृतक बालक राम की पत्नी और उसका बड़ा बेटा अपनी रिश्तेदारी में गए थे. इसी दौरान सुबह मृतक बालक राम ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. वहीं मृतक का 11 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी भी संदिग्ध अवस्था में जमीन पर मृत पड़े मिले. इसकी सूचना मृतक बालक राम के बेटे ने सुबह दी. फिलहाल एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


UP Bypoll: क्या सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने रामपुर नहीं जाएंगे जयंत चौधरी? दिया ये जवाब