Uttar Pradesh News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के आरोपी पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां गैंगस्टर जसवीर सिंह की सात करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस (Pilibhit Police) और प्रशासन ने कुर्क कर दिया है. यह संपत्ति अवैध तरीके से पैसा कमाकर बनाई गई थी. जसवीर सिंह नाम का अपराधी अपने ढाबे से ड्रग का बड़ा कारोबार करता था, जिसको लेकर इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला जसवीर सिंह एक गैंग लीडर के रूप में काम करता था. इसने अपने साथ जसविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह को मिलाकर एक संगठित गिरोह तैयार किया था. 


डुगडुगी पिटवाकर कुर्क
इसने न्यू पंजाब हरियाणा ड्राइवर नाम से गजरौला में एनएच-730 पर एक ढाबा खोला था. ढाबे की आड़ में वह अवैध रूप से असलहों की सप्लाई और ड्रग की तस्करी किया करता था. पुलिस ने कुछ दिन पहले इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके गिरोह को पकड़ा. उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. मंगलवार को एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर और गजरौला थाना पुलिस ने मौके पर जाकर गैंगस्टर के अवैध रूप से बनाए गए ढाबे और आलीशान मकान की डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई की. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 7 करोड़ दो लाख 32 हजार 29 रुपए निकली है.


एसपी ने क्या बताया
पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि, ड्रग माफिया जसवीर सिंह 2016 के पहले से यहां बाहर से ड्रग्स लाकर बेचता था और ढाबे में ये सारी चीजें करवा रहा था. इन अवैध कार्यों के चलते इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. उसके तहत गैंगस्टर एक्ट भी लगा है और शासन की नीति के अनुसार जो अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत उसकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति जो इन्होंने अवैध तरीके से कमाया है को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है.


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में सपा ने इस नेता को दी EVM की निगरानी की जिम्मेदारी, जानें- क्या है रणनीति