Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में छेड़छाड़ के आरोपी युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव की रहने वाली युवती उसपर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद उसे लगातार धमकी देकर प्रताड़ित कर रही थी. वहीं बार बार पुलिस भी घर पर दबिश देकर परेशान कर रही थी जिससे तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के परेवा अनूप की है.


क्या था पूरा मामला
दरअसल बीते 16 अगस्त को थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव परेवा अनूप निवासी युवक रामनिवास पर उसके गांव की रहने वाली युवती ने घर में घुसकर जबरन छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इसे लेकर पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी रामनिवास के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी कि अचानक सुबह तड़के छेड़छाड़ के आरोपी रामनिवास ने अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. 


Farmer Protest: लखीमपुर खीरी में चल रहा है किसानों का 75 घंटे का महाधरना, इन मांगों के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन


परिजनों का आरोप
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसपर गांव की ही रहने वाली युवती ने झूठे आरोप में केस दर्ज कराया था जिससे वह काफी परेशान था और उसने खुदकुशी कर ली. पूरे मामले को लेकर पुलिस से बात की गई तो सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


मृतक के बेटे ने क्या बताया
मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि गांव की ही रहने वाली युवती ने उसपर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. मैं सुबह गांव के सभापति के पास भी गया था और दोनों के समझौते की बात भी की थी लेकिन युवती लगातार उसे परेशान कर रही थी और धमकी दे रही थी. इसी वजह से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.


सीओ सिटी ने क्या कहा
सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि, बीते दिनों गांव की ही रहने वाली युवती ने आरोपी रामनिवास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिस मामले में पहले से ही केस दर्ज था और आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. सुबह पता चला कि युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


UP News: अस्पताल के बाहर खुले में प्रसव को मजबूर महिला, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल