Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में होली के दिन गुरुद्वारे जा रहे सिख समुदाय के एक युवक के साथ हुड़दंगियों द्वारा मारपीट की गयी. इतना ही नहीं उसकी पगड़ी उतार कर अभद्रता भी की गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों ने पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. समुदाय के लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है. यह घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौटिया की है. सोशल मीडिया पर 2 मिनट 51 सेकेंड के वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है.
तलवार छीनकर उतरवाई पगड़ी
बता दें कि यहां होली के दिन रंग में सराबोर युवाओं की टोली शराब के नशे में एक बाइक सवार सिख युवक राजा सिंह को घेरकर पहले उसे रंग लगाने की जबर्दस्ती करने लगी. लोगों ने मना करने के बाद भी सिख युवक के पास से उसकी तलवार छीन कर तलवार लहराते हुए उसकी पगड़ी उतरवा ली और उसके साथ खूब अभद्रता की. इसके बाद पूरी घटना का वीडियो बनाकर दबंगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले की जांच के दिए आदेश
वीडियो वायरल होने पर सिख समुदाय के युवक के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ने लगा. इसके बाद नाराज सिख समुदाय के लोगों द्वारा इसे लेकर मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. समुदाय के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थानाध्यक्ष पूरनपुर आशुतोष रघुवंशी को वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि होली के दिन सिख युवक के साथ अभद्रता का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
UP Politics: 'RSS दफ्तर से तय होती है सपा की नीति', विश्वनाथ पाल ने किया अखिलेश यादव पर पलटवार