Varun Gandhi Pilibhit Visit: अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) के दौरे पर सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) मंडी पहुंचे और धान सेंटरों का औचक निरीक्षण करने के दौरान डिप्टी आरएमओ सहित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों (Farmers) के साथ क्रूरता और भृष्टाचार (Corruption) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी मिली और किसान परेशान हुआ तो वो सरकार (Government) से मदद नहीं मांगेंगे, सीधे कोर्ट (Court) जाकर आप सब जिम्मेदार को गिरफ्तार करवा दूंगा.


देश का किसान परेशान है
लगातार किसानों के मामले पर एक्टिव रहने वाले वरुण गांधी (Varun Gandhi) आज अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने किसानों की  मौजूदगी में अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार या क्रूरता सामने आई तो वो सरकार से मदद नहीं मांगेंगे, सीधे कोर्ट जाकर जिम्मेदारों को गिरफ्तार करवाने की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान (Farmers) परेशान है, ये पूरे देश में इस वक्त शर्म का विषय बन चुका है. 


भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जहां पर भी एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आए तो आप सीधे कोर्ट जाकर आरोपियों को जेल भिजवा दें, ये भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम क्या वही किसान देखना चाहते हैं, जिसकी हड्डी दिख रही हो और वो पूरी तरीके से परेशान हो. आज मैं जनप्रतिनिधि नहीं एक देश का नागरिक बनकर किसानों के बीच आया हूं. उन्होंने कहा कि, क्या हम किसान को नंगा भूखा देखना चाहते हैं. देश आगे बढ़ रहा है, देश में किसानों को अपने कंधों पर लेकर चलना चाहिए अपने पैरों के नीचे किसानों को नहीं रखना चाहिए. सरकार और प्रशासन दोनों जिम्मेदार हैं.


कृषि प्रणाली टूटी हुई है
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि पूरे देश में इस समय कृषि प्रणाली टूटी हुई है. इस देश का असली मालिक किसान है जो इस समय जर्जर स्थिति में है. आप जानते हैं कि कितनी बड़ी प्राकृतिक आपदा से किसान जूझ रहा है. वैसे ही बीच में दिक्कत है और उसके बावजूद किसान को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है.



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- सभी विधायकों के टिकट काट लेगी तो भी जीत नहीं पाएगी BJP


UP Election 2022: अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, बोले- यूपी में एक बार फिर 300 पार का संकल्प