बीजेपी नेता का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, FIR दर्ज
पीलीभीत जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सर्वजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें एक समारोह के दौरान डीजे पर नाचते हुए हर्ष फायरिंग करते देखा जा सकता है.
पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हर्ष फायरिंग करते दिखे बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर रही हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी नेता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सर्वजीत सिंह को हर्ष फायरिंग करते देखा गया. वहीं, अब उनके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
बीजेपी नेता ने की हर्ष फायरिंग
बता दें कि, डीजे पर नाचते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सर्वजीत सिंह ने तीन हवाई फायर किए थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भाजपा नेता के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में अमरिया क्षेत्र के बीजेपी नेता किसी कार्यक्रम में डीजे पर नाचते हुए हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच के बाद मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
निरस्त होगा आर्म्स लाइसेंस
पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता का असलहा निरस्त करने की भी प्रक्रिया शुरू हुई है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी नेता सर्वजीत सिंह डीजे की धुन पर डांस करते हुए एक के बाद एक तीन फायर करते नजर आए थे.
इसे भी पढ़ेंः प्रोफेसर के इस्तीफे को लेकर चिदंबरम का BJP पर निशाना, 'विशेष विचारधारा थोपे जाने के खिलाफ खड़ा होना चाहिए'