UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीलीभीत के मालागांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया है. ये गांववाले यहां पर स्टेशन बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से लगातार धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वो विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
गांववालों ने किया चुनाव का बहिष्कार
मालागांव के ग्रामीण एक महीने से रेलवे ट्रेक के करीब बैनर पोस्टर लगाकर बैठे हुए हैं. ये लोग बरसों पुराने माला स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. इन्होंने अपनी मांग को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी समेत रेलमंत्री और बीजेपी के कई बड़े नेताओं को पत्र लिखकर अपनी मांग के बारे में बताया है. लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. गांववालों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो अनिश्चित कालीन धरना करेंगे और चुनावो में मतदान भी नहीं करेंगे. वहीं आचार संहिता को लेकर जिला प्रशासन भी धरने को समाप्त कराने के प्रयास भी पूरी तरह विफल दिखाई पड़ रहे है.
गांववाले कर रहे हैं ये मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक माह से सालों पुराने बने माला स्टेशन को रेलवे विभाग ने माला हाल्ट बना दिया है. जिसको लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर गांववालों की मांग पुूरी करने के लिए कहा था, लेकिन अब तक माला को स्टेशन नहीं बनाया गया.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट