Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में रिश्तेदारी में आई किशोरी का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक आशिक को महंगा पड़ गया है, जिसको लेकर युवती के परिजनों ने आशिक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट की लाइव वीडियो की जांच पड़ताल की और कार्रवाई में जुट गई. घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पट्टी गांव की है.
खमरिया पट्टी गांव के ही रहने वाले युवक शिवा ने रिश्तेदारी में आई युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने युवक को गांव में घेरकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी. दोनो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित सुरेश का आरोप है कि इससे पहले भी शिवा ने उसकी साढू की बेटी का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसको लेकर मना भी किया गया लेकिन ये नहीं माना और मना करने पर युवक कांता प्रसाद, इतवारी लाल प्रेम राज दीपक सहित दबंगों को लेकर घर मे घुस आया और लाठी डंडों के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दी. बीच बचाव में ग्रामीणों ने भी मारपीट कर दी. फिलहाल पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ग्रामीण शिवराज ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके घर उसकी साढ़ू नातेदार की बेटी उसके घर आई थी, जिसका अश्लील फोटो गांव के रहने वाले शिवा ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मना करने पर दबंगई दिखा कर धमकाने लगा तो गांव के लोगो और परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष अशोल पाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है विवेचना प्रचलित कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-