जब एम्बुलेंस है बीमार, तो कैसे होगा मरीजों का इलाज, पढ़ें खास खबर
यूपी के पीलीभीत में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर है. यहां मरीजों के तीमारदार एम्बुलेंस को धक्का देते हुए नजर आए. एम्बुलेंस में धक्का लगाते तीमारदारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीलीभीत: योगी सरकार भले ही मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो, लेकिन जिम्मेदार अफसर सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे. यूपी के पीलीभीत में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई. इसके बाद मरीजों के तीमारदारों समेत लोग एम्बुलेंस को धक्का देते हुए नजर आए. एम्बुलेंस में धक्का लगाते तीमारदारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर फजीहत भी हो रही है.
खराब हो गई एम्बुलेंस जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा सीएचसी से टीबी के मरीज को 108 एम्बुलेंस की सहायता से बेहतर इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में अचानक एम्बुलेंस ही बीमार पड़ गई, जिसके बाद मरीज के साथ मौजूद तीमारदारों को काफी दूर तक एम्बुलेंस को धक्का लगाना पड़ा. धक्का लगाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं चली. कुछ देर बाद दूसरी एम्बुलेंस के सहारे मरीज को जिला अस्पताल तक लाया गया.
क्या बोले अधिकारी मामले को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से बात की गई तो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्द्र मोहन चतुर्वेदी में बताया कि जिले में कुल 49 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है. सभी रनिंग कंडीशन में है. एम्बुलेंस के खराब होने की बात सामने आई तो मरीज को दूसरी एम्बुलेंस भेज कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मशीनरी है, कभी भी खराब हो सकती है. हम समय-समय पर एम्बुलेंस की सर्विस करवाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: