UP Election 2022: जानें- पांच साल में बढ़ने की बजाय क्यों घट गई पीलीभीत विधायक सजंय सिंह गंगवार के आलीशान घर की कीमत
UP Elections: पीलीभीत जिले में होने वाले मतदान से पहले तमाम सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. उसी को लेकर बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगबार के घर की खबर चर्चा में बनी हुई है. जानें क्यों?
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर चौथे चरण में पीलीभीत जिले में होने वाले मतदान से पहले तमाम सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. उसी को लेकर सदर सीट से 2107 के बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगबार को बीजेपी ने पुनः उम्मीदवार बनाया है. जिनके बारे में कुछ खास चर्चाओं को लेकर सियासी बाजार बड़ा चर्चित है. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु.
आखिर क्यों चर्चा में हैं सजंय सिंह गंगवार
हालात को देखते हुए तो यही लाइन दिमाग में आती है कि 'जाने क्या दुश्वारियां हुई जाने क्या मजबूरियां हुई, कीमती शीशे का महल मेरा गिरा, ज्यों ही उसकी पत्थर से मुलाकात हुई.' जी हां हम बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक और बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह गंगवार के आलीशान मकान की कीमतों के बारे में. दरअसल नामांकन पत्र में विधायक संजय सिंह गंगवार के बंगले की कीमत 2017 से अब तक घट गई है. आखिर यह कैसे हुआ इस बात की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है.
सजंय सिंह गंगवार के नामंकन पत्र से हुई पुष्टि
आपको बता दें आलीशान बंगले की कीमत 5 साल पहले लगभग एक करोड़ 63 लाख थी. इस आलीशान घर में पिछले 5 वर्ष में विधायक ने कई उपलब्धियां भी जोड़ी और भवन की सुंदरता में भी चार चांद लगाए. जिसके बाद भी पांच सालों में घर की कीमत बढ़ने की बजाय घट गई. इस बात की पुष्टि सजंय सिंह गंगवार के नामंकन पत्र से हुई है. आपको बता दें मकान की कीमत लगभग 19 लाख रुपए घटकर महज एक करोड़ चालीस लाख रुपए ही रह गई है. अपने मकान की कीमतों की घोषणा में 19 लाख रुपए को राउंड फिगर में दिखाना कितना सही है यह तो जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ही जानते होंगे. लेकिन चुनावी समय में यह घर का किस्सा काफी चर्चा में बना हुआ है.
ये भी हैं खास चर्चाएं
पीलीभीत की सदर सीट से बीजेपी के विधायक सजंय सिंह गंगवार के पास दो एक्सयूवी गाड़ियां हैं जो पिछले चुनाव में एक गाड़ी 25 लाख रुपए की थी और 2022 के चुनाव से पहले 35 लाख की एक्सयूवी गाड़ी खरीदने के बाद उस पर चार लाख का लोन भी चल रहा है. वहीं संजय सिंह गंगवार ने नामांकन पत्र में अपने व्यवसाय में विधायक की दर्शाया है. पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव के समय में सजंय सिंह पर 02 लाख 55 हजार के गहने और जेवरात थे जो बढ़कर अब 2022 में 06 लाख 88 हजार रुपए की कीमत हो गई है. वहीं सजंय सिंह गंगवार की पहले कुल वार्षिक आय 14 लाख थी जो अब 11 लाख रुपए नामंकन के दौरान दर्शाया गया है. वहीं विधायक की पत्नी रश्मि सिंह ने नामांकन पत्र में आचार मुरब्बा बनाने के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग का काम अपने व्यवसाय में दिखाया है.
पिछले चुनाव में नहीं था कोई मुकदमा अब हुआ केस दर्ज
बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगवार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड अधिनियम सहित आचार संहिता उल्लंघन और आईपीसी की 188, 269, 270 धाराओं के मामले में तीन राजनीतिक केस दर्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के समर्थक दो सगे भाइयों में मारपीट, बड़े भाई की तोड़ डाली अंगुली