Pilibhit Crime: पत्नी ने पति को चारपाई में बांधा, कुल्हाड़ी से पांच टुकड़ों में काटा, फिर नहर में फेंका शव
Pilibhit Crime News: 55 वर्षीय रामपाल मंगलवार की सुबह से लापता था. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते में अनबन थी. दुलारो देवी का पति के साथ आए दिन विवाद होता रहता था.
UP Crime News: पीलीभीत (Pilibhit) से रोंगटे खड़े कर देनेवाली वारदात सामने आई है. पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव के 5 टुकड़े कर दिए. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी टुकड़ों को नहर में बहा दिया. आरोपी महिला ने पति को चारपाई में बांधकर कुल्हाड़ी से काट दिया. घटना की जानकारी सामने आने पर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस शव के टुकड़ों को गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. मामला गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनगर का है.
55 वर्षीय रामपाल मंगलवार की सुबह से लापता था. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते में अनबन थी. दुलारो देवी का पति के साथ आए दिन विवाद होता रहता था. इस बीच दुलारो देवी की दोस्ती रामपाल के दोस्त से हो गई. कुछ दिनों से दुलारो देवी दोस्त के साथ रहने लगी थी. एक महीने पहले पत्नी गांव में आई थी. रामपाल का बेटा सोमपाल पत्नी-बच्चों के साथ अलग रहता है. बुधवार को दुलारो देवी ने सोमपाल को बताया कि पिता घर पर नहीं हैं. बेटे ने पिता की गुमशुदगी रिपोर्ट गजरौला थाने में बुधवार को दर्ज करा दी. बेटे ने मां के भी एक महीने पहले गांव आने की पुलिस को जानकारी दी. तफ्तीश के दौरान दुलारो देवी पर पुलिस को शक हो गया.
चारपाई में बांध कुल्हाड़ी से काट शव के 5 टुकड़े
हिरासत में लेकर दुलारो देवी से सख्ती के साथ पूछताछ की गई. पूछताछ में दुलारो देवी टूट गई और उसने जुर्म कबूल कर लिया. पत्नी के मुंह से पति की खौफनाक वारदात को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. पत्नी ने बताया कि पति को चारपाई में बांधकर कुल्लाड़ी से काट दिया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पत्नी ने शव को टुकड़ों में काटकर नहर में फेंक दिया. दुलारो देवी की निशानदेही पर देर शाम पुलिस ने नहर से खून में लथपथ कपड़े बरामद कर लिए. गोताखोर नहर से शव के टुकड़ों को निकालने की कोशश में लगे हुए हैं. पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.