Pilibhit Crime: बछड़े की हत्या का FIR दर्ज करानेवाली महिला ने दी थी पलायन की धमकी, जांच में हुआ चौंकानेवाला खुलासा
चार नामजद आरोपियों पर बछड़ा चोरी कर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस की तफ्तीश में महिला की शिकायत का सबूत सही नहीं पाया गया.
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसडीएम और सीओ बीसलपुर ने पीड़ित महिला से पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला का पहले ही चार अभियुक्तों से विवाद चल रहा है. दो अभियुक्तों से मकान का विवाद है और दो अभियुक्तों से ग्राम रोजगार सेवक बेटे की भ्रष्टाचार के मामले में की गई शिकायत का विवाद था. पिछले दिनों गांव के ही चार अभियुक्तों पर बछड़े की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला के वायरल वीडियो से सनसनी फैल गई थी.
पुलिस की तफ्तीश में महिला की शिकायत का नहीं मिला सबूत
सोशल मीडिया पर महिला ने गांव से पलायन करने की बात कहते हुए घर के बाहर दीवार पर बोर्ड लगा दिया था. सीओ बीसलपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि गांव रसिया खानपुर में रामदीन पत्नी कृष्णा देवी की तरफ से चार नामजद आरोपियों पर बछड़ा चोरी कर वध की एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस की तफ्तीश में महिला की शिकायत का सबूत सही नहीं पाया गया. दो मुल्जिम जिलेदार और आबिद हुसैन का पहले से विवाद चल रहा था.
सोशल मीडिया पर गांव से पलायन की चेतावनी हुई थी वायरल
महिला के ग्राम रोजगार सेवक बेटे सुनील कुमार की भ्रष्टाचार की शिकायत दोनों ने की थी. दो अन्य मुल्जिम रईस और मुन्ने का मकान का विवाद है. दोनों पक्षों से पूछताछ कर थानाध्यक्ष बीसलपुर को साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है. महिला का आरोप है कि पिछले दिनों गांव के ही रहने वाले चार अभियुक्तों ने खेत में घूम रहे बछड़े की हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना के 55 दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस चारों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. चारों अभियुक्त लगातार धमकियां दे रहे हैं. तंग आकर महिला अब पलायन करने की बात कह रही है.
Ayodhya: अयोध्या में जमीन पर अवैध कब्जा, लिस्ट में बीजेपी विधायक और मेयर के नाम शामिल