पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शव का इलाज करने वाले अस्पताल मालिक की निर्माणाधीन शुगर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर को जबरन डीजल पिलाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना गजरौला क्षेत्र के जैतपुर गांव की है.


पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 
दरअसल, थाना गजरौला क्षेत्र जैतपुर ग्राम निवासी अनोखेलाल का आरोप है उसका बेटा प्रदीप पास के ही गांव मुंडेला में शहर के मैकूलाल वीरेंद्रनाथ अस्पताल के मालिक की निर्माणाधीन शुगर फैक्ट्री में मजदूरी पर काम कर रहा था. बीती 4 जून को डीजल पीने से उसकी हालत खराब होने की सूचना मिलने के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर में करीब 7 दिन भर्ती रहने के बाद प्रदीप की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के भतीजे मोंटी और इंजीनियर पर मजदूर को डीजल पिलाकर मारने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


अचानक बिगड़ गई तबीयत 
मृतक के पिता अनोखेलाल का कहना है कि फैक्ट्री मालिक के भतीजे और इंजीनियर ने जबरन प्रदीप से डीजल के टैंक में पाइप डालकर मुंह से डीजल भरने को कहा. पेट में डीजल पहुंचने से अचानक प्रदीप की तबीयत बिगड़ गई, जिसको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में 7 दिनों के इलाज के बाद रविवार सुबह प्रदीप ने दम तोड़ दिया.


पुलिस कर रही है कार्रवाई 
पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व शिकायत मिली थी कि मजदूरी कर रहे युवक के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से मामले में कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


काशी के अर्जुन ने तीरंदाजी में गाड़ दिये झंडे, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम