Pilibhit Young Man Death In Suspicious Circumstances: पीलीभीत (Pilibhit) में किराने की दुकान में खून से लथपथ दुकानदार युवक का शव (Dead Body) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंचे एसएसपी और पुलिस बल ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मौके से अवैध तमंचा बरामद किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस (Police) ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र के मरौरी गांव की है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
दरअसल, 22 वर्षीय अमित उर्फ सौरव पुत्र नरेंद्र पाल हर रोज की तरह सुबह घर से अपनी किराने की दुकान पर जाता था. लेकिन आज सुबह घर से लगभग 300 मीटर दूर स्थित अमित का खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने खून से लथपथ युवक अमित को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दहशत का माहौल
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से बरामद हुए अवैध तमंचे और फिंगरप्रिंट को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में लेकर घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दिनदहाड़े गांव में हुए गोलीकांड को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.
आत्महत्या की घटना
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि अमित सिंह उर्फ सौरव अपनी दुकान पर हर रोज की तरह जाता था, जिसका दुकान पर ही खून से लथपथ शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत होती है. मौके से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में जुट गई है.
हत्या की आशंका
वहीं, परिजनों का साफ तौर पर आरोप है युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन, अचानक इस तरह से उसका दुकान पर ही खून से लथपथ मिला शव, हत्या की आशंका लग रही है. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?