UP Crime News: पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली पुलिस को बदमाश एक के बाद एक वारदात अंजाम देकर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बीते सप्ताह बंद घर में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ भी नहीं कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में बच्चा चोरी की दो वारदातें घट गई. बीती रात पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के 94 गांव चाट फिरोजपुर के ग्रामीणों ने गांव में चोरी के इरादे से घुसे तीन अभियुक्तों की लाठी-डंडों के साथ जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपीयों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के बाद चोर गिरोह के अन्य फरार चल रहे हैं तीन आरोपियों को भी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन आरोपियों के पास से 05 चाकू, एक अवैध तमंचा, कारतूस सहित रस्सी बरामद किया है.


आरोपी रात को चोरी की योजना बनाते थे


पकड़े गए आरोपी विपिन कुमार, फारूख, लालजीत, सोहेल, उवैश, कामिल जो पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रात के समय में घुसकर चोरी की योजना बनाकर निशाना बनाते थे. यही नहीं आरोप है कि यही बदमाश बच्चा चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे थे. दरअसल बीते 29 जुलाई की देर रात कोतवाली क्षेत्र पूरनपुर के ग्राम चार्ट फिरोजपुर में तीन अभियुक्त चोरी की इरादे से गांव में घुसे. ग्रामीणों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


पुलिस गिरोह के अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया


चोरों की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को दूसरे गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस पर फयरिंग भी किया लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा. वहीं घटना को लेकर इलाके में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है.


सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 29 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे ग्रामीणों द्वारा चोरी की योजना बना रहे तीनों अभियुक्तों को मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द किया गया था. जिसकी निशानदेही के आधार पर सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद चोरी की योजना बना रहे अन्य तीन साथियों को भी पुलिस ने मौका रहते गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों को जेल भेज दिया है.


Muzaffarnagar News: 31 जुलाई को चक्का जाम का एलान हुआ वापस, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने बताई ये वजह


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव में सपा ने चला दांव, विधान परिषद उपचुनाव के लिए कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी