(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit Lok Sabha Seat: पीलीभीत से कट सकता है वरुण गांधी का पत्ता, रेस में योगी सरकार के दो मंत्रियों का नाम
Pilitbhit Lok Sabha Seat 2024: पीलीभीत लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि योगी सरकार के दो मंत्रियों का नाम रेस में है.
Varun Gandhi News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की वीआईपी सीट्स में से एक मानी जाने वाली पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से वरुण गांधी का पत्ता कट सकता है. यह दावा सूत्रों ने किया है. सूत्रों के अनुसार इस सीट से योगी सरकार के मंत्रियों का नाम रेस में है.
सूत्रों के अनुसार पीलीभीत सीट पर वरुण गांधी की जगह भाजपा किसी और को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इनमें योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद और संजय गंगवार के नाम की चर्चा हुई हैं. अंतिम फैसला सीईसी की बैठक में ही होगा.
बीजेपी ने इन सीटों को होल्ड पर रखा
पीलीभीत के अलावा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ की सीट को भी अभी होल्ड पर रखा गया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो कुंवर सर्वेश सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है. आने वाली लिस्ट में उनके नाम का एलान हो सकता हैं.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पीलीभीत सीट पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. पिछले कुछ समय में वरुण गांधी ने पार्टी लाइन से हटकर कई ऐसे बयान दिए जिसकी वजह से विवादों में भी रहे. केंद्र सरकार से लेकर योगी सरकार तक वरुण गांधी ने सब पर निशाना साधा.
वरुण गांधी के इन तेवरों को देखने के बाद से ही उनकी टिकट कटने के कयास लगने शुरू हो गए हैं. बीच में वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी के संपर्क में होने की खबरें भी आईं. हालांकि इन तमाम बातों पर संशय बरकरार हैं.
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सपा के तीन प्रत्याशियों की एक सूची भी काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें वरुण गांधी को पीलीभीत से सपा का प्रत्याशी होने का दावा किया गया था. लेकिन बाद में सपा की ओर से इस पर सफाई आई और पार्टी इन सूची का फर्जी करार दिया. दिलचस्प बात ये हैं पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को ही वोटिंग होगी. इस सीट पर सपा या बीजेपी दोनों की ओर से अब तक प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ है.