Hapur News: हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली  (Pilkhuwa Kotwali) क्षेत्र में एक अप्रैल को रात नौ बजे लूट का विरोध करने पर व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने गोली मारी थी जिसके बाद इलाज के दौरान बेटे मयंक की मौत हो गई थी जबकि व्यापारी राजीव मित्तल गंभीर रुप से घायल हो गए थे. घटना के लगभग 2 दिन बीतने पर भी अभी तक हत्यारे नहीं पकड़े गए हैं. इसे लेकर व्यापारियों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.


कब हुई वारदात
हापुड़ में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी बस अड्डा से मात्र 200 कदम की दूरी पर हाईवे पर स्थित दुकान को बंद कर दुकान के ऊपर बने अपने घर जा रहें किराना व्यापारी राजीव मित्तल और उनके पुत्र मयंक मित्तल को गोली मारकर 4 बदमाश लूटकर फरार हो गए. लूट का विरोध करने पर व्यापारी राजीव मित्तल के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. 


Bihar Weather Report: दो दिनों तक बदला-बदला रहेगा मौसम, किशनगंज और अररिया में हुई बारिश, कुछ स्थानों पर दिखेगा कोहरा


एक की हालत गंभीर
जब व्यापारी के बेटे प्रिंस ने विरोध किया तो उसके सिर में दो गोली मारकर चारों बदमाश मौके से फरार हो गये. घायल पिता पुत्र को पुलिस गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में लेकर गयी जहां इलाज के दौरान व्यापारी पुत्र मयंक उर्फ प्रिंस मित्तल की मौत हो गयी जबकि व्यापारी राजीव मित्तल की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक प्रिंस का अभी एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ 


समझाने पर भी नहीं मानी भीड़
इस मामले में मृतक युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव घर पर आया तो व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बन्द कर दिया और हाईवे पर शव को रखकर धरने पर बैठ गए . घटनास्थल पर सुबह से ही एएसपी सर्वेश मिश्रा और एडीएम श्रद्धा शांडिल्य की मौजूदगी में भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद रहे और परिजनों और व्यापारियों को समझाने लगे लेकिन इसी बीच व्यापारियों की भीड़ जबरन टोल प्लाजा को बंद कराने जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें टोल प्लाजा पर जाम न लगाने के लिए समझाया लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने किसी तरह भीड़ को खदेड़ा.


एएसपी ने क्या कहा
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल की रात को लूट के इरादे से एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीम लगा दी गयी हैं. घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा. भीड़ टोल प्लाजा पर जाम लगाने जा रही थी तो किसी तरह भीड़ को समझा लिया गया है और स्थिति काबू में है.


Dhamtari News: डैम में डूबी दो लड़कियों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद, सैर सपाटा के दौरान नाव पलटने से हुआ हादसा