मुरादाबाद: कथित लव जिहाद पीड़िता पिंकी उर्फ मुस्कान ने गर्भपात को लेकर अपनी जुबान खोली है. उसका कहना है कि गर्भपात झुठलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. मैं बजरंग दल वालों के खिलाफ और डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट करना चाहती हूं और मुझे इन्साफ चाहिए. पिंकी का कहना है कि अल्ट्रासाउंड कराया उसमे हमारा मिसकैरिज है, मतलब कुछ नहीं आया. पिंकी ने कहा कि हमारा बच्चा मारा गया है.


पिंकी का आरोप-मेरे बच्चे को मारा गया


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ थाने में 5 दिसम्बर को दर्ज हुए चर्चित लव जिहाद के मुकदमे में रविवार को एक नया मोड़ आ गया, जब अचानक रविवार को लव जिहाद मामले से छुटकारा पाकर अपनी ससुराल पहुंची पिंकी से मुस्कान बनी (पिंकी) ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि मेरा गर्भपात हो चुका है और उसे पता चला है कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि ये सब झूठ है. ये देखो मेरी गर्भपात की रिपोर्ट है, देखो मेरा मिसकैरिज हो चुका है, किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं झूठ बोल रही हूँ, पर ऐसा कुछ नहीं है कि मेरा बच्चा मिसकैरज नहीं है, मुझे इन्साफ चाहिए.


बजंरग दल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो


मुस्कान बनी पिंकी ने शनिवार को अपनी ससुराल में जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे पति राशिद और जेठ सलीम के घर आ जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए किसी के भी खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही थी, अचानक पिंकी बनी मुस्कान के सुर बदल गए. उसका कहना है कि बजरंग दल वालों के खिलाफ और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.


पिंकी का कहना है कि मेरे पास रिपोर्ट है, मैं अल्ट्रा साउंड की आपको रिपोर्ट भी दिखाउंगी. मैं बजरंग दल वालों के खिलाफ और डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट करना चाहती हूं कि मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे बच्चे को मारा है, उन्होंने इंजेक्शन लगाये हैं, दवाइयां दी हैं. पिंकी ने आरोप लगाते हुये कहा कि मुझे 11 दिसंबर को एडमिट किया गया था और 14 तारीख को हॉस्पिटल से आई थी. इस दौरान मुझे पेपर भी नहीं दिये गये. किसी तरह की रिपोर्ट भी नहीं मिली. इसके अलावा पिंकी ने आरोप लगाया कि हमारे बच्चे को मारा गया है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: माघ मेले में साधू-संतों को इस तरह से होगा भूमि आवंटन, मेला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर