Kanpur News: कानपुर की अति व्यस्त सड़क माल रोड पर भ्रष्टाचार का फव्वारा एक बार फिर फूट गया. आपको बता दें कि, कानपुर के पॉश इलाके की मॉल रोड पर बड़े होटल और शोरूम हैं. यहां अचानक बीच सड़क पर तेज आवाज के साथ पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन फट गई और 3 से 4 फुट ऊंची फव्वारे की झड़ी लग गई. हालांकि, छुट्टी के कारण इस रोड पर आवागमन कम था, लिहाजा किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना नहीं घटी. अधिकारियों ने इस घटना के बाद एक टेक्निकल कमेटी गठित कर दी है और घटना की जांच में जुट गई है.
पाइप लाइन डालने में हुआ था भ्रष्टाचार
जेएनएनयूआरएम योजना के तहत कानपुर के गंगा बैराज से पूरे शहर में पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली गई थी, जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर किया गया था. जेएनएनयूआरएम के तहत शुरू हुई यह योजना को करीब 10 साल बीत गए हैं, लेकिन अक्सर इस में व्याप्त भ्रष्टाचार ऐसे ही फूट कर बाहर निकलता है. माल रोड पर फटी पाइप लाइन से आधे शहर की पेयजल व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गई है. शहर के एक हिस्से की लगभग 10 लाख की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है.
मेयर ने पिछली सरकारों को देष देकर झाड़ा पल्ला
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि, यह योजना पिछली सरकारों में शुरू हुई थी, जिसमें पाइपलाइन डालते समय बीच बीच में गैप छोड़ दिया गया, लिहाजा जब-जब सप्लाई तेजी से छोड़ी जाती है तब तक वहां पर पाइपलाइन ना होने पर पानी सड़क फोड़कर बाहर निकल आता है. मेयर ने पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, दूसरी तरफ कानपुर के नगर आयुक्त शिव शरण अप्पा जे एन ने बताया कि, मीडिया के माध्यम से ही इस घटना की जानकारी हुई, जिस पर तत्काल एक टैक्टिकल कमेटी गठित कर दी गई है और घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
Video: तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की पंक्तियां भूले सपा सांसद एसटी हसन, जमकर हुई फजीहत