वाराणसी: मानसून की बारिश आई और सरकारी कामों की पोल खोल गई. वाराणसी में चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर का गड्ढा लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. बारिश के बाद फ्लाईओवर पर आधा दर्जन बड़े गड्ढे हैं. इसके अलावा सड़क भी खस्ताहाल है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 


सवालों का फ्लाईओवर
बता दें कि, इसी फ्लाईओवर से जुड़ा एक हिस्सा तीन साल पहले गिरा था जिसमें 15 लोगों की मौत की खबर आई थी. उसके बाद पुल की लागत और बनने को लेकर सवाल उठते रहे. बाद में पुल बनकर तैयार हुआ लेकिन पुल के गड्ढे व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते रहे. गड्ढों को भरकर राहत तो दी गई लेकिन वाराणसी की बारिश सड़क को बहाकर ले गई और पुल फिर से गड्ढों में तब्दील हो गया है. आम जनता परेशान है और इस पुल के गड्ढों को भरने की मांग कर रही है. 


सुनो जनता की पुकार
फ्लाईओवर की सड़क मरम्मत को एक साल पूरे नहीं हुए और एक बार फिर से गड्ढे व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कभी इन गड्ढों से जूझकर आम आदमी नाराजगी जताते हैं तो कभी दुर्घटना का शिकार होते हैं. वाराणसी के रहने वाले मनीष कुमार की मानें तो काम में कमी थी और फिर से सड़क बह गई. ऑटो चालक जयप्रकाश कहते हैं कि यहां दुर्घटना का डर लगा रहता है. 


आखिर इस पुल को लेकर क्यों होती है लापरवाही
गौरतलब है कि, वाराणसी का ये पुल विवादों का पुल रहा है. पहले एक हिस्से का गिरना, निर्माण कार्य मे देरी और बाद में जब उद्घाटन हुआ तब इस पुल पर यातायात आज भी झटके खाता है. अब रही सही कसर गड्ढों ने पूरी कर दी है. कुछ महीनों पहले गड्ढे सुर्खियां बने तो इन्हें भर दिया गया. लेकिन, एक बार फिर गड्ढे बनना व्यवस्था पर सवाल है. देखना ये होगा कि प्रशासन इसका हल कब तक करता है. 


ये भी पढ़ें: 


धर्म परिवर्तन के मामले में सामने आया Noida Deaf Society का नाम, हैरान करने वाली है सच्चाई