Pit Bull Dog Lucknow: लखनऊ (Lucknow) में हुई एक घटना के बाद पिटबुल डॉग (Pit Bull Dog) काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, मामला लखनऊ के कैसरबाग (Qaisar Bagh) इलाके का है. यहां 82 साल की रिटायर्ड महिला टीचर अपने 25 साल बेटे के साथ रहती थीं. उन्होंने एक पिटबुल डॉग पाल रखा था. लेकिन गुरुवार को उसी डॉग ने महिला टीचर की हत्या कर दी. जिसके बाद लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) ने एक एडवाइजरी जारी की है. 


ये एडवाइजरी लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत ने जारी की. इस एडवाइजरी में पिटबुल ब्रीड के डॉग को नहीं पालने की अपील की गई है. साथ ही लोगों को घरों में केवल घरेलू छोटी ब्रीड के कुत्ते पालने की सलाह दी गई है. इस संबंध में आयुक्त ने कहा कि कोई अपने घर में कुत्ते को पालता है तो उसके स्वभाव पर ध्यान देना आवश्यक है. अगर उसके स्वभाव में बदलाव आता है तो घर के लोगों को तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क कर सलाह लेने की जरूरत है. हालांकि लोगों को घर में केवल प्रशिक्षित कुत्तों को ही पालना चाहिए.


मैट्रिमोनी साइट से हुई शादी, पति निकला नपुंसक, जब DSP ससुर से की शिकायत तो मिला यह अश्लील जवाब


इन बातों का रखें ध्यान
आयुक्त ने कहा, "अगर कोई घर में कुत्तों को पालता है तो उसके खानपान का खासा ध्यान रखा जाना चाहिए. जब कुत्ता खाना खा रहा है उस वक्त उसके छेड़खानी न करने की भी सलाह दी है. वहीं कुत्ते के खाने में मांसाहार का उपयोग कम से कम करने की बात कही है." लखनऊ नगर निगम ने अब डॉ लाइसेंस न लेने वालों पर सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है. अगर कोई डॉग लाइसेंस नहीं लेता है तो उसे पांच हजार रूपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है. 


बता दें कि नगर निगम के ओर से विदेशी ब्रीड के लिए 2,370 बड़ी ब्रीड का लाइंसेस दिया जाता है. जबकि 1,126 देशी ब्रीड का लाइसेंस दिया जाता है. वहीं शहर में अब तक 4,824 डॉग लाइसेंस दिए जा चुके हैं. जिससे नगर निगम को अब तक करीब 17 लाख रूपए का राजस्व मिला है. 


ये भी पढ़ें-


Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें