Pitbull Dog Attack  News: यूपी के गोरखपुर में क्लास 3 में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे को पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने काट लिया. आरोप है कि जिस शख्स ने कुत्ता पाला है, उसने जान बूझकर बच्चे के ऊपर कुत्ते से अटैक कराया था. बच्चा और उसके पिता खुद इस बात को कह रहे हैं. यही वजह है कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित बच्‍चे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप सही पाए जाने पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. हालांकि, पीड़ित परिवार केस दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से काफी दहशत में हैं. उनका कहना है कि किसी तरह से इस खूंखार कुत्ते को वहां से हटाया जाए.


पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर


गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में किराए के मकान में रहने वाले राम अवतार मिश्रा का 8 साल का बेटा उत्कर्ष मिश्रा बेतियाहाता मोहल्ले के एक स्‍कूल में क्लास तीन का स्टूडेंट है. मूलतः आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरेला गांव के रहने वाले राम अवतार ने पुलिस में पड़ोस के रहने वाले गौरव यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने लिखा है कि बुधवार की शाम को चार बजे उनका बेटा उत्कर्ष घर के अंदर आ रहा था. इसी दौरान गौरव ने उसके ऊपर पिटबुल डॉग से अटैक करा दिया. 


कार्रवाई नहीं होने से खौफ में है परिवार

 

कुत्ते ने उनके बेटे उत्‍कर्ष पर अटैक कर दिया और उसने बच्चे की पीठ पर काट लिया. बच्चे के पिता राम अवतार मिश्रा और मां अंजलि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से कुत्ते से बच्‍चे को छुड़ाया. कुत्ते से जान तो बच गई, लेकिन नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के साथ ही कैंट थाने में भी इस मामले में तहरीर दी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है वे काफी डरे हुए हैं.