Baghpat News: बैन पिटबुल डॉग का PRD जवान पर हमला, हालत गंभीर, ICU में शिफ्ट, कुत्ता मालिक पर FIR
UP News: यूपी के बागपत में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग ने पीआरडी जवान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जवान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Baghpat News: बैन पिटबुल डॉग का PRD जवान पर हमला, हालत गंभीर, ICU में शिफ्ट, कुत्ता मालिक पर FIR Pitbull dog attacks PRD jawan in baghpat Complaint Filed in police station against dog owner ann Baghpat News: बैन पिटबुल डॉग का PRD जवान पर हमला, हालत गंभीर, ICU में शिफ्ट, कुत्ता मालिक पर FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/16054e1e44d8cc58847c31ddb2e4eec71715488438150898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baghpat News: बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर रोड स्थित कांशीराम कालोनी में प्रतिबंधित पिटबुल कुत्ते ने पीआरडी जवान पर हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है. जवान की पत्नी थाने में तहरीर देकर कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
कांशीराम कालोनी में 10 मई की रात लगभग नौ बजे प्रतिबंधित पिटबुल कुत्ते ने दूसरी मंजिल पर एक दिव्यांग युवक पर हमला करते हुए उसके कृत्रिम पैर को पकड़ लिया. दिव्यांग ने जान बचाने के लिए शोर मचा दिया. पड़ोस में अपने घर में मौजूद बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर पीआरडी का जवान सुभाष कुमार घर से बाहर निकला और दिव्यांग युवक को बचाने के लिए दौड़ा. इसी बीच कुत्ते ने दिव्यांग युवक को छोड़ दिया और पीआरडी के जवान पर टूट पड़ा.
जवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया गया कि पीआरडी जवान खुद की जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गया. कुत्ता उसका पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गया और पीआरडी के जवान पर हमला कर दिया. कुत्ते ने पीआरडी के जवान के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह जख्मी कर दिया. परिवार के लोगों ने बामुश्किल सुभाष कुमार को कुत्ते से छुड़ाया. उसके बाद कुत्ता भाग गया. सुभाष कुमार की पत्नी अनीता ने इस घटना की जानकारी पीआरडी को गई. पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में सुभाष कुमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिसिटी हास्पिटल रेफर कर दिया, जहां पर उसे आईसीयू में भर्ती कराकर आपरेशन किया गया. सुभाष कोताना गांव स्थित पालिटेक्निक कालेज में तैनात है. सुभाष की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुत्ता मालिक दीपक लोयन गांव का रहने वाला है उसने कांशीराम कालोनी में एक जानकार युवक के घर पर अपना कुत्ता बांध रखा था. बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि कांशीराम कालोनी में प्रतिबंधित पिटबुल कुत्ते के काटने से पीआरडी जवान सुभाष जख्मी हुआ है. सुभाष की पत्नी अनीता ने कुत्ता मालिक दीपक के खिलाफ तहरीर दी है इस घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: कैंसर अनुसंधान के लिए ICMR से मिला 2.25 करोड़ का अनुदान, AMU के डॉक्टर्स करेंगे रिसर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)