हापुड़ में पिटबुल कुत्ते का आतंक, दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पिटबुल कुत्ते ने दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आठ साल का सारांश बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.
Dog Bitten in Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. पिटबुल कुत्ते के बच्चों पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घर के बाहर साईकिल चला रहे करीब आठ साल के बच्चे पर पिटबुल कुत्ता हमला कर रहा है. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों सहित कुत्ते का मालिक बाहर आकर उसे पकड़कर ले जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एर्गेसिव हुआ पिटबुल लगातार बच्चे को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर अटैक कर रहा है. कुत्ते के हमले में दूसरी एक और बच्ची भी घायल हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के नवज्योति कालौनी निवासी संधाशु अग्रवाल का आठ वर्षीय बेटा सारांश बीती शाम को घर के बाहर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ साईकिल चला रहा था. इसी दौरान कालौनी में एक घर से पिटबुल कुत्ता बाहर निकल आया और उसने आते ही मासूम बच्चे सारांश पर हमला कर दिया. घायल सारांश के दादा उत्तम अग्रवाल ने बताया कि पिटबुल ने सारांश को कई जगहों से नोचा है. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों के साथ कुत्ता मालिक अपने घर से बाहर निकल आया. कुत्ते का मालिक कुत्ते को दबोचकर वापस ले गया.
कुत्ते के हमले में बुरी तरह घायल हुआ बच्चा
बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ते के हमले में सारांश के हाथ, पैर और पेट सहित गुप्तांग पर काफी गहरी चोटें आई हैं. जांघ पर इतना गहरा घाव है कि उसकी हड्डी तक दिखाई दे रही है. प्रतिबंधित कुत्ते के द्वारा बच्चों पर हमला किये जाने के बाद से एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गये हैं. कहा जा रहा है कि प्रतिबंधित कुत्तों का पालन-पोषण नगर में किया जा रहा है, जबकि अधिकारी इससे बेखबर हैं. हालांकि कुत्तों के पंजीकरण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान भी चलाया जाना था, लेकिन वह भी नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: 46 साल बाद मंदिर, कुंआ और प्रतिमाएं मिलने पर जामा मस्जिद मामले में वकील बोले- संभल तीर्थ स्थल है