(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह काटा, 200 टांके के बाद बची जान
नगर निगम अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई होती रही है. पालतू कुत्तों के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जा रहा है.
Dog Bite: गाजियाबाद में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 में संजय नगर का है. पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने पार्क में जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के काटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. कुत्ते के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके लगाए. चेहरे पर टांके भर जाने से बच्चे की हालत खराब हो गई है. बच्चा फिलहाल बोलने में असमर्थ है.
कुत्ता काटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद
घटना से परिजनों में नगर निगम के खिलाफ काफी रोष है. परिजनों का कहना है कि पार्क बच्चों के लिए असुरक्षित हो गए हैं. पार्क में आए बच्चे पर कुत्ते का जानलेवा हमला चिंता का कारण है. नगर निगम अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई होती रही है. पालतू कुत्तों के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जा रहा है. गौरतलब है कि कुत्ते का हमला करने की गाजियाबाद में तीसरी घटना है.
बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ता पालने पर कार्रवाई जारी
पुष्प त्यागी के पिता सचिन त्यागी ने बताया कि पालतू कुत्ते पब्लिक पर जानलेवा हमले कर रहे हैं. हाल के दिनों में नोएडा और गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से सीसीटीवी सामने आया था. नगर निगम अधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि संजय नगर के सेक्टर 23 में सुभाष त्यागी पर ₹5000 का दंड लगाया गया है. सुभाष त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था. गाजियाबाद नगर निगम अवैध रूप से कुत्ता पालने के खिलाफ डोर टू डोर अभियान चला रहा है. बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ता पालने पर आगे भी नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी.