Uttarakhand News: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के मुनस्यारी (Munsiyari) के बांसबगड़ क्षेत्र के खेतभरार के 15 गांवों मे बीते एक सप्ताह से बिजली नहीं होने से इस क्षेत्र के हाईस्कूल और इंटर के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क की स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट के नीचे बैठकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ रही है. क्षेत्र में ठंड होने के कारण इन छात्रों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. बिजली विभाग के तर्क हैं कि सड़क निर्माण के कारण बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने के चलते आपूर्ति भंग हुई है. ऐसे हालात हर बार सामने आते हैं जब समस्याओं को लेकर एक विभाग दूसरे विभाग पर तोहमत मढ़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं.
जिन युवाओं को आने वाले देश के भविष्य का कर्णधार कहा जाता है इनकी आखिर सुध लेने वाला कौन है. सीमांत जनपद के विकास की हकीकत को भी ऐसी व्यवस्था आईना दिखाती है. सौरभ जोशी जो इंटर की परीक्षा दे रहे हैं उन्होंने बताया कि मैं कक्षा 12 का छात्र हूं, आज हमारा पेपर है, पोल लाइट टूटने के कारण हम रात भर परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए और रात भर सोलर लाइट के नीचे बैठकर परीक्षा की तैयारी की और वो सोलर लाइट भी रात 12 बजे बंद हो गई, जिस कारण हम परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए.
सोलर लाइट के नीचे रात को पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
देवेश कुमार ने बताया कि 300 से अधिक छात्र-छात्राएं हाईस्कूल, इण्टर की परीक्षा दे रहे हैं और ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण बच्चे सोलर लाइट के नीचे रात को पढ़ने को मजबूर हैं. बिजली विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद उन्होंने अभी तक इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है.
UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, औरैया में इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी
डीएम रीना जोशी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इस मामले में डिपार्टमेंट से बात की है. उनका कहना है कि दो दिन पहले वहां पर पीडब्ल्यूडी ने रोड बनवाई थी जिससे कुछ पोल डैमेज हुए हैं.