देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। रावत का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत पिथौरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी होंगी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को चंद्रा पंत के नाम पर अंतिम फैसला लेना है। दरअसल, पंत की पत्नी को बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने का बयान पार्टी हाईकमान की तरफ से नहीं, बल्कि सीएम द्वारा लिया गया है। सीएम ने दावा किया है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में जीत बीजेपी की ही होगी।


पंत की पत्नी होंगी पिथौरागढ़ सीट से BJP उम्मीदवार: CM रावत


बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत के निधन के बाद से पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम लगभग तय कर दिया है। बीजेपी ने इस सीट से पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्र पंत को टिकट लगभग फाइनल कर दिया है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, उधर विपक्ष का मानना है कि प्रकाश पंत के निधन के बाद सहानुभूति वोट भी उनकी पत्नी को ही मिलेंगे।


5 जून, 2019 को  प्रकाश पंत का हुआ था निधन


गौरतलब है कि 5 जून, 2019 को पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ की सीट खाली हो गई थी। जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव होना है। पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। भले ही, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक पुष्टि न की हो, लेकिन प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत ने एबीपी गंगा को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी ने इस सीट से प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को दावेदार बनाया है।


प्रकाश पंत की पत्नी ने पहले चुनाव लड़ने से किया था इनकार


बता दें कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी शिक्षिका हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए शिक्षा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त भी मांग लिया है। हालांकि, बीजेपी शुरू से ही उन्हें प्रत्याशी बनाना चाहती थी, लेकिन लगातार चंद्रा पंत चुनाव लड़ने से मना कर रही थी, क्योंकि उससे पहले प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत का नाम दावेदार में सबसे आगे था।


कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोले पत्ते, लेकिन....


वहीं, कांग्रेस ने भी अभी तक इस चुनाव के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मयूख महर हमेशा से इस सीट के प्रबल दावेदार रहे हैं, लेकिन प्रकाश पंत की मौत के बाद उन्होंने पंत के परिवार से ये साफ कर दिया है कि अगर परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ता है, तो वो मैदान में नहीं उतरेंगे। बताया जाता है कि प्रकाश पंत से उनके बेहद घनिष्ठ संबंध थे। हलांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अजय भट्ट ने कहा है कि पिथौरागढ़ से पंत के परिवार का ही पहला अधिकार बनता है, लिहाजा उनका नाम भेजा जा रहा है।


कब होगा चुनाव और कब आएगा रिजल्ट




  • पिथौरागढ़ विधानसभा में 25 नवंबर को उपचुनाव होगा।

  • 25 नवंबर को मतदान होगा।

  • 28 नवंबर को मतगणना होगी, इसी दिन रिजल्ट आने की संभावना है।

  • नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है।

  • 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

  • 11 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी।


यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: वाहनों की ध्वनि और वायु प्रदूषण जांच न कराना पड़ेगा महंगा, देना होगा इतना जुर्माना

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे दर्शन

मुफलिसी का शिकार है उत्तराखंड को दर्जनों मेडल दिलानेवाली ये बेटी...पढ़िये इस खिलाड़ी की दर्दभरी दासतां