Earthquake Alert: पिथौरागढ़ में फिर डोली धरती, भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस
Earthquake In UP-UK: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पहाड़़ी क्षेत्र पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ मे सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा.भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. इससे पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिथौरागढ़ जनपद मे 1. 58 मिनट पर रात में 5 सेंकेंड के लिए धरती डोली. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी. पूरे जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए थे.
इसके अलावा अल्मोड़ा में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. रिएक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापी गई. इसके अलावा रामपुर और हलद्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
गोरखपुर में त 8:52 बजे 4.6 तीव्रता और रात 1:57 बजे 5.7 रिक्टर स्केल रही
वहीं उधमसिंहनगर जिले में महसूस भूकंप के झटके किये गए. भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल गए. रात करीब 1:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर सहित क्षेत्र में तेज भूकंप से हड़कंप मच गया. वहीं यूपी के अमरोहा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. 15 सेकंड तक झटके महससू किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में धरती डोली. श्रावस्ती में 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
उधर, गोरखपुर में भी देर रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि भूकंप दो बार आया. रात 8:52 बजे 4.6 तीव्रता और रात 1:57 बजे 5.7 रिक्टर स्केल रही है.
यूपी के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप की सूचना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- लखनऊ, नोएडा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके देर रात महसूस किये गये हैं. मैं सभी प्रदेशवासियों एवं बिहारवासियों के सकुशल होने की प्रभु श्री राम से कामना करता हूं!
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार- बुधवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे.
भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था.