UP News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुनस्यारी स्थित जोहार क्लब मैदान में आयोजित 'मुनस्यारी महोत्सव 2022' (Munsyari Festival 2022) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि मुनस्यारी महोत्सव धीरे-धीरे विश्व प्रसिद्ध महोत्सव के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. मुनस्यारी के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जोहार की पावन भूमि नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण तो है ही इसका इतिहास भी बहुत गौरवशाली रहा है.
उन्होंने कहा कि मुनस्यारी के नैसर्गिक सौंदर्य ने उन्हें बचपन से ही आकर्षित किया है. मुनस्यारी जैसा रमणीक स्थल भारत में ही नहीं विश्व में मिलना मुश्किल है. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुनस्यारी महोत्सव के लिए 8 लाख की धनराशि दिए जाने की घोषणा की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर मुनस्यारी में एकलव्य विद्यालय खोले जाने, मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाए जाने, मुनस्यारी में गौ रक्षा के लिए सहयोग दिए जाने, बकरियों के चुगान की अनुमति दिए जाने और बोना गांव में गार्डर पुल बनाए जाने की घोषणा की. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये इनके अधिकतम उपयोग किये जाने की बात कही.
मुनस्यारी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध - सीएम धामी
सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आज मुनस्यारी, पिथौरागढ़ में आयोजित मुनस्यारी महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महोत्सव हेतु ₹8 लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की. राज्य सरकार सीमान्त क्षेत्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए अहर्निश कार्यरत है. जिसके दृष्टिगत मुनस्यारी क्षेत्र के विकास के लिए 66 घोषणाएं की गई थी जिनमें से 32 पूर्ण हो चुकी हैं, शेष घोषणाओं को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं.'
ये भी पढ़ें -