Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में करोड़ों की धनराशि डूब जाने से नाराज जमाकर्ताओं ने रामलीला मैदान धरना स्थल पर प्रर्दशन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि उनकी जमा पूंजी वापस कराई जाए. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को सर्मथन दिया. काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सरकार से लाइसेंस मिलने पर फाइनेंस कम्पनियां धंधा कर रही थीं. सरकार के पास फाइनेंस कंपनियों का अता पता मौजूद है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जनता का पैसा वापस कराए.


अधिक ब्याज के लालच में लगाया था जमा पूंजी


प्रदेश में एक्ट के जरिए प्रावधान किया गया है कि सरकार जिम्मेदारी लेकर पैसा वापस करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक्ट को लागू नहीं कर रही है. प्रदर्शनकारियों की बहुत साधारण मांग है. उन्होंने अंजान कंपिनयों के हवाले पूजी नहीं की है. एक्ट के हिसाब से जिलाधिकारी पीड़ितों की शिकायत नहीं सुन रहा है. गौरतलब है कि सहारा समेत अन्य फाइनेंस कंपनियों में अधिक ब्याज देने के नाम पर करोड़ों की धनराशि डूब गई है. परेशान जमाकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रकम वापस दिलाए जाने की सरकार और प्रशासन से मांग की. 


Uttarakhand: सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करनेवाले पर पुलिस का एक्शन, गिरफ्तार कर भेजा जेल


प्रदर्शनकारियों ने सरकार से की मदद की अपील


जमाकर्ता मोहनी उपाध्याय ने बताया कि डीआईजी के कहने पर मेरी एफआईआर दर्ज हुई है. उसके अनंत निधि समेत सहारा फाइनेंस कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि अधिक ब्याज के लालच में बीस लाख सहारा और अनंत निधि में चार लाख रुपये जमा किया था. एडीएम आरएफ चौहान ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन दिया है. कुछ लोगों ने मामला दर्ज करवाया है. हमने सभी लोगों से मामला दर्ज करवाने को कहा है. एक्ट के हवाले से हो रही बात की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.