Pithoragarh News: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ने डॉक्टरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
Pithoragarh: डीएम आशीष चौहान ने डॉक्टरों के साथ बैठक की और दुर्गम इलाकों में भी स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के कोने-कोने में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएं.
Pithoragarh DM Held A Meeting With Doctors: उत्तराखंड के जिले पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली लंबे समय से चल रही है. नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण जिला मुख्यालय के अस्पतालों में जनपद के मरीजों के साथ नेपाल के मरीजों का दबाव भी जिला अस्पताल पर रहता है. इसके अलावा बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा के नजदीक होने के कारण यहां के मरीज भी पिथौरागढ़ इलाज कराने के लिए आते हैं.
मानसून में और बढ़ा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भार
मानसून ने अब जिले में दस्तक दे दी है. ऐसे में मौसमी बीमारियों के बढ़ने से जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर और ज्यादा भार बढ़ गया है. जिले की धारचूला, मुनस्यारी तहसील आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है. मानसून के दौरान होने वाली आपदाओं के दौरान क्षेत्र में चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पातीं है. इसके अलावा सामान्य दिनों में भी इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पिथौरागढ़ मुख्यालय से लेकर हल्द्बानी, बरेली तक की दौड़ लगानी पड़ती है. मानसून को देखते हुए जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की.
डीएम ने दिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डॉक्टरों को विभिन्न मंचों पर एक साथ काम करने के निर्देशित दिए गए हैं. इसके अलावा जो ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, वहां पर भी मैंने अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि कुछ बच्चों को आरबीएस में रेफर किया जाना है. मैंने डॉक्टरों को इसके भी निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि जो निर्देश दिए गए हैं उससे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में कुछ सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: