Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. एक वादी की तहरीर पर कोतवाली पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने धारा 420 और 120 सीआरपीसी में मामला दर्ज किया. इसके बाद जांच में सामने आया कि पिथौरागढ़ से 26 लोगों से एक करोड़ पच्चपन लाख की ठगी की गई है.
साइबर फ्रॉड यूनिट व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से आरोपी पंकज सिंह सामंत निवासी बपरौला दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. मामले में शामिल पिथौरागढ़ निवासी धनेश लोहिया और सोनी लोहिया को पुलिस ने धारा-41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज सिंह सांमत पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था.
युवाओं से पैसे लेकर सट्टे में लगाता था आरोपी
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया जुलाई महीने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ युवाओं के साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. इसमें 26 युवाओं से 1 करोड़ 55 लाख रुपये ले लिए गए हैं. मामले में दो लोकल लोगों का इन्वॉलमेंट सामने आया था, जिनको नोटिस तामील किया है. मास्टरमाइंड दिल्ली का रहने वाला था. युवाओं से पैसे लेकर सट्टे में लगाता था. जांच में ये भी पाया गया कि पिथौरागढ़ ही नहीं दूसरे जिले के साथ दिल्ली तक भी कई युवाओं से पैसे लिए गए हैं. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने किया था साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
बता दें कि इससे पहले जून महीने में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजस्थान और उत्तराखंड से दो लोगों को गिरफ्तार कर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश किया था, जो फर्जी वेबसाइटों के जरिए होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगते थे. साथ ही पुलिस ने राजस्थान और उत्तराखंड से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में हरीश रावत और हरक सिंह की तकरार बनी कांग्रेस की मुसीबत, 2024 से पहले बढ़ा सिरदर्द