Pithoragarh: मंत्री चंदन रामदास ने का पहला पिथौरागढ़ दौरा, योजनाओं पर अधिकारियों संग की बैठक
उत्तराखंड के मंत्री चंदन रामदास ने पिथौरागढ़ जिले का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के सिलसिले में की गई थी.
![Pithoragarh: मंत्री चंदन रामदास ने का पहला पिथौरागढ़ दौरा, योजनाओं पर अधिकारियों संग की बैठक Pithoragarh minister chandan ramdas holds meeting with officers regarding government schemes ann Pithoragarh: मंत्री चंदन रामदास ने का पहला पिथौरागढ़ दौरा, योजनाओं पर अधिकारियों संग की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/b2c7a5757b5b7aced057ef2534ee1ef41664797584461490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ramdas) ने आज पिथौरागढ़ (Pithoragarh) का दौरा किया. उन्होंने बेस अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए चुनी गई जमीन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में योजना के तहत चल रहे कार्यों पर अधिकारियों के साथ बैठक की.
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला शुरू करने का दिया निर्देश
चंदन रामदास ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि राज्य और केंद्र की योजनाओं को लेकर विभागों को टेंडर निकालने को कहा गया है. काम में गुणवत्ता का ध्यान रखने भी कहा गया है. मंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले को लेकर तीन बड़ी समस्याएं मेरे सामने आई हैं जिनके लिए विभागीय सचिवों से बात की गई है. उन्होंने बताया कि पहला मामला इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले को लेकर है,और सचिव से बातकर दाखिला शुरू करने को कहा है. दूसरा मामला मेडिकल कॉलेज को लेकर है जिसके संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात की गई है.
Bareilly News: बनखंडी नाथ मंदिर में फूलों की होली खेलती नजर आईं उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या, इस मौके पर ये कहा
नैनी सैनी हवाई अड्डे पर कही यह बात
मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि बेस अस्पताल में जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी और अस्पताल में काम शुरू करने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चुनाव हो गया है. पहले जो भवन बन गए हैं वहां डॉक्टरों और प्रोफेसरों की नियुक्ति का प्रस्ताव शासन के पास लंबित है. उसका जल्द निस्तारण किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि यहां के नैनी सैनी हवाई अड्डे को सेना को सौंपने पर बात चल रही है. वही, सरकार यह प्रयास है कि यहां से कम से कम 20 सीटों वाला प्लेन उड़ान भरे.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)