केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की खेत में कराई गई आपात लैंडिंग, जानें वजह
CEC Uttarakhand Visit: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, उत्तराखंड के अन्य अधिकारी के साथ राज्य के दुर्गम क्षेत्रों का 3 दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. हालांकि उनका ये दौरा प्रभावित हुआ है.
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह घटना उस समय हुई जब दोनों सीनियर अधिकारी बुधवार (16 अक्टूबर) को तीन दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से मिलम क्षेत्र में जा रहे थे.
रास्ते में अचानक मौसम खराब हो गया. इसकी वजह से पायलट को मजबूरी में रालम क्षेत्र के एक खेत में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे का पिथौरागढ़ मुनस्यारी विकासखंड में मिलम क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित था.
चुनाव आयुक्त के दौरे का शेड्यूल
आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर के अनुसार, उनका हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरकर मिलम क्षेत्र की ओर जा रहा था, जहां केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को मिलम ग्लेशियर, नंदा देवी क्षेत्र और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ ही पाछू, मातोली और अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों से मुलाकात करनी थी.
यह तीन दिवसीय दौरा उत्तराखंड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों और वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को समझने के उद्देश्य से किया जा रहा था. इसके तहत अधिकारियों को मिलम के आसपास के क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेना था. जब हेलीकॉप्टर मिलम के करीब पहुंचा, इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया. खराब मौसम में उड़ान भरना संभव नहीं था.
खेत में कराई आपात लैंडिंग
मौसम खराब होने के कारण पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर को रालम क्षेत्र में एक खेत में आपात लैंडिंग कराने का फैसला किया. गनीमत रही कि इस लैंडिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई और चालक दल के साथ सभी यात्री सुरक्षित रहे. अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर में चालक दल के सदस्य भी थे.
आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद आवश्यक कदम उठाए और हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की. क्षेत्र में मौजूद ग्रामीणों ने भी तुरंत मदद के लिए आगे आकर अधिकारियों और हेलीकॉप्टर चालक दल की सहायता की.
जारी रहेगा अधिकारियों का दौरा
चुनाव आयोग सीमावर्ती और दूरस्थ क्षेत्रों में निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की दिशा में काम करता है और इसी के तहत इस दौरे की योजना बनाई गई थी. मौसम के खराब होने के कारण केंद्रीय चुनाव आयुक्त का पूरा कार्यक्रम प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा.
अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही केंद्रीय चुनाव आयुक्त और उनकी टीम को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. इस आपात स्थिति के बावजूद केंद्रीय चुनाव आयुक्त का दौरा जारी रहेगा और वह जल्द ही अपने निर्धारित कार्यक्रमों के तहत दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: मासूम से रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी