Pithoragarh News: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में मूनाकोट विकास खण्ड के बेलतड़ी-अशोकनगर सड़क निर्माण को लेकर मयुख महर विधायक पिथौरागढ़ ग्रामीणों के साथ धरने पर लोकनिर्माण विभाग कार्यालय मे बैठे. सड़क निर्माण को लेकर पिछले वर्ष ग्रामीणों ने बेलतड़ी गांव में 72 दिन का धरना दिया था. जिला प्रशासन और विभाग से आश्वासन मिलने पर ग्रामीण उस वक्त धरने से उठे थे. लेकिन सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई शुरू नहीं होने से ग्रामीण विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में धरने पर बैठ गए.


धरने पर बैठे ग्रामीण
इनके सर्मथन में पिथौरागढ़ के कांग्रेस विधायक मयुख महर भी धरने में बैठ गए. मयुख महर विधायक का कहना है कि लंबे समय से ग्रामीणों की सड़क की मांग को अनदेखा किया जा रहा है. क्षेत्र नेपाल सीमा से लगा है. उसके बावजूद भी क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है. विधायक ने कहा कि अगर लोकनिर्माण विभाग जल्दी सड़क निर्माण की कार्रवाई नहीं करता है तो विभाग के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा.


इससे पहले भी कर चुके हैं आंदोलन
ग्रामीण कमल भट्ट का कहना है कि पिछले वर्ष हमने 72 दिनों के सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन किया था. प्रशासन के साथ विभाग ने आश्वासन दिया था कि जल्दी सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा पंरतु अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. मजबूर होकर हमें धरने मे बैठना पड़ रहा है.इससे पहले भी पिछले साल ग्रामीणों ने बेलतड़ी गांव मे 72 दिन का धरना दिया था. इसके बाद लोगों को आश्वासन दिया गया था लेकिन अब  सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई शुरू नहीं होने से ग्रामीण विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय मे धरने पर बैठ गए.


यह भी पढ़ें:-


LPG Price in UP: कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जानिए- यूपी के इन बड़े शहरों में क्या है कीमत?