Pithoragarh News: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है. पिथौरागढ़ में एक स्कूल सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी. इस दुर्घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तो वहीें इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए भिजवाया. वहीं बस को खाई निकालने की कार्रवाई शुरू की.
इस संबंध मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग इलाके में मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हिमालया इंटर कालेज की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में रोड पर एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था. तार को सड़क से हटाने के लिए बस ड्राइवर जैसे उतरा तो बस ढलान की तरफ बढ़ गई.
सड़क हादसे में दो छात्र घायल
बताया गया कि, बस खाई में पलटकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई. इस सड़क दुर्घटना में दो छात्र घायल हुए हैं. जिनमें नाम लक्षित पंत 10वीं कक्षा का छात्र और बिनीता बोहरा 12वीं कक्षा की छात्रा का नाम शामिल है. घायल बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया. जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है. गनीमत ये रही की बस पेड़ के कारण गहरी खाई में जाने से बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको इस पहले सोमवार को एक सवारियों से भरा एक वाहन खाई गिर गया था.
ये भी पढ़ें: Agra Weather Updates: आगरा में गर्मी का असर, बढ़ रहा तापमान, लू प्रकोप से लोग परेशान, सड़कें सूनसान