Uttrakhand Assembly Election 2022: पहाड़ों में शीतलहर के बावजूद भी पिथौरागढ़ में राजनीतिक दलों के ताबड़तोड़ कार्यक्रम होने से चुनावी तापमान बढ़ने लगा है. जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी पीछे नहीं है. पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे कार्यकत्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. जनसभाओं के माध्यम से जनता को अपने पक्ष मे रिझाने की कोशिश भी शुरू हो गई है.


मंत्री बिशन सिंह ने क्या कहा
पेयजल मंत्री बिशन सिंह ने बताया कि दो दिन से देख रहा हूं कि जनता में जबर्दस्त उत्साह है. ये उत्साह 2022 को लेकर है. 2022 के लिए जनता ने मन बना लिया है कि फिर बीजेपी की सरकार बनाएगी, डबल इंजन की सरकार बने. उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य सरकार ने किए हैं उससे जनता में उत्साह है. 


मंत्री अरविंद पाण्डेय ने क्या कहा
विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है युवा नेतृत्व आम जनता जो सर्मथन दे रहा है. 2022 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी और पुष्कर धामी फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश जब से आजाद हुआ तब से हमारे सैनिकों का अपमान हुआ है. आम जनता की सुविधा के लिए जो पैसा दिल्ली से चलता था वो पहुंच नहीं पाता था और दलाल खा जाते थे. उन्होंने कहा कि अब हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है. ऑल वेदर रोड से बेहतर क्नेकटीविटी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया जनता बीजेपी को सर्मथन दे रही है और मै विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें:


PM Modi In Varanasi: 10 दिन में दूसरी बार वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, 2100 करोड़ की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित


Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी महिला