Top 5 Indian Perfume Traders : हर जगह विधानसभा चुनाव का बोलबाला है देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ठीक इससे पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने सबके पाँव से जमीन खिसका कर रख दी है. एक साधारण से दिखने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी के दौरान करीब 257 करोड़ कैश और करोड़ो का सोना मिलता है. इसके अलावा भी देश में कुछ बड़े इत्र कारोबारी हैं, आइये आपको बताते हैं देश के 5 बड़े इत्र कारोबारियों के बारे में-
1. पीयूष जैन
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापेमारी की खबर आग की तरह फैली. कोई शक्ल देख कर यह अंदाज़ा नहीं लगा सकता था कि यह आदमी कुबेर का खज़ाना छिपा कर बैठा है. जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और उसके करीबियों के मुताबिक 50 साल का पीयूष जैन एक लो-प्रोफाइल बिजनेसमैन है.
उसके बारे में कहा जाता है कि वह आमतौर पर स्कूटर से चलता है. पीयूष और उसका छोटा भाई अंबरीश गली में अपने माता-पिता के घर से फैमिली बिजनेस चलाते थे.
करीब 20 साल पहले पीयूष दो बेटों को लेकर अपने परिवार के साथ कानपुर चले गए और अपने घर से एक नया इत्र का बिज़नेस चलाया. कुछ साल के बाद भाई अंबरीश भी अपनी फैमिली के साथ कानपुर आकर बस गए.
कुछ करीबियों के मुताबिक 'कानपुर में शिफ्ट होने के बाद भी पीयूष और अंबरीश ने कन्नौज में अपना कारोबार बंद नहीं किया. वे वहां नियमित रूप से अपने परिवार के घर जाया करते थे. इसके अलावा पीयूष ने पान मसाला का एक दूसरा बिजनेस भी शुरू किया था.
2. मोहम्मद याकूब मलिक
कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक्शन मोड में आ गयी और बीते शुक्रवार को ही आयकर विभाग ने अपना शिकंजा इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब पर कसा. बताया जा रहा है कि मलिक के घर पर करीब 4 घंटे तक मशीन के जरिए नोटों की गिनती हुई और 4 से 5 करोड़ कैश और सोना बरामद हुआ है.
मोहम्मद याकूब मलिक के छोटे भाई मोहम्मद मलिक हैं. इत्र का बिजनेस मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं. बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है. फैजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
3. पुष्पराज जैन
कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से मिली 257 करोड़ की नकदी के बाद शुक्रवार को कन्नौज में फिर से छापेमारी की गयी. इस बार आयकर विभाग की टीम के निशाने पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी हैं.
कन्नौज शहर के बड़े कारोबारी पुष्प राज उर्फ पम्पी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. 2016 में वह सपा से इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी बने थे. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहमालिक हैं. उनके पिता सवाई लाल जैन ने 1950 में इस बिजनेस की शुरुआत की थी. पुष्पराज का इत्र का बड़ा कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला है. उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. मार्च 2022 में उनके एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
4.रानू मिश्रा
इसी क्रम में एक और इत्र कारोबारी रानू मिश्रा का नाम भी सामने आया है. पीयूष जैन और संदीप उर्फ़ रानू मिश्रा दोनों के घर एक ही तारीख में छापा डाला गया था, भले ही डीजीजीआई और इनकम टैक्स की रेड में रानू मिश्रा के घर से कोई नकदी बरामद नहीं किए गए हो लेकिन आयकर विभाग ने रानू मिश्रा पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज के इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के एक दूसरे घर की भी डीजीजीआई की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, रानू मिश्रा ने करोड़ों रुपये के जीएसटी की चोरी की जिसका खुलासा एक विशेष गुप्त सूचना के बाद हुआ है. अब तक करीब 3.09 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है जो शेल कंपनी के जरिए किया जा रहा था.
5. अनूप जैन
ऐसे ही इस कड़ी में एक नया नाम और शामिल किया जा सकता है- अनूप जैन का नाम, जो कि कानपुर के एक फेमस इत्र कारोबारी हैं. अनूप जैन कानपुर के आनंदपुरी में अपना इत्र का कारोबार चलाते है जहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा. अनूप जैन उसी आनंदपुरी में रहते हैं जहां पीयूष जैन रहता है और पीयूष जैन को अनूप जैन का करीबी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-