Piyush Jain Kannauj Raid: कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर के तहखाने में मिला 17 करोड़ कैश, सोने के बिस्किट भी बरामद
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर लगातार चौथे दिन भी डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को घर के तहखाने से करोड़ों रुपये कैश और सोने के बिस्किट मिले हैं.
![Piyush Jain Kannauj Raid: कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर के तहखाने में मिला 17 करोड़ कैश, सोने के बिस्किट भी बरामद Piyush Jain Kannauj Raid: 17 crore cash found in the basement of businessman Piyush Jain house gold biscuits also recovered ANN Piyush Jain Kannauj Raid: कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर के तहखाने में मिला 17 करोड़ कैश, सोने के बिस्किट भी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/acd49d6e2b77ee672ccd7b4fe64e7b27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Piyush Jain Kannauj Raid: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जैन के घर में बने हॉल में एक वॉटर टैंक बना हुआ है. इस टैंक के नीचे तहखाना बनाया गया है. टैंक के सामने चंदन के तेल के डिब्बे रखे गए थे. इन डिब्बों को हटाने के बाद एक और जगह मिली. चंदन के तेल का ड्रम हटाने पर 17 करोड़ कैश मिला. साथ ही सोने के बिस्किट भी बरामद हुए हैं. कैश के नीचे सोना दबाकर रखा गया था. सूत्रों के मुताबिक बरामद हुए ज्यादातर नोट 2016-17 के हैं. 2000 के नोट भी भारी संख्या में बरामद हुए हैं.
23 किलो सोना बरामद
इसके अलावा पीयूष जैन के घर से 194.45 करोड़ रुपये की कुल नकदी बरामद की गई है. यही नहीं 23 किलो गोल्ड और छह करोड़ रुपये का चंदन का तेल भी बरामद किया गया है. पीयूष जैन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने विस्तार से इस छापेमारी की जानकारी दी है. डीजीजीआई ने बताया कि 22 दिसंबर को कानपुर-कन्नौज में पान मसाला बनाने वाली फैक्टरी परिसर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई थी.
ऐसे चला जीएसटी की चोरी का पता
गणपति रोड कैरियर्स की ओर से संचालित चार ट्रकों को इंटरसेप्ट करने के बाद मालूम चला कि जीएसटी की चोरी की गई है. अधिकारियों ने कारखाने में उपलब्ध वास्तविक स्टॉक को किताबों में दर्ज स्टॉक के साथ मिलान किया और कच्चे माल और तैयार उत्पादों की कमी पाई. इससे पता चला कि मैन्युफैक्चरर ट्रांसपोर्टर की मदद से माल को गुप्त रूप से छिपाने में शामिल था, जो उस माल के ट्रांसपोर्टेशन के प्रबंधन के लिए नकली इनवॉइस जारी करता था. अधिकारियों को ऐसे 200 नकली इनवॉइस मिले हैं.
ये भी पढ़ें
कन्नौज: पीयूष जैन के घर छापेमारी जारी, एक बैग से मिलीं 300 चाबियां, अब तक 257 करोड़ कैश मिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)