ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की सफलता दर यूपी में सबसे अच्छी
कोरोना संक्रमण की लहर जिस तेजी से दोबारा आई है, उसे देखते हुये प्लाजमा थेरेपी को डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच ग्रेटर नोएडा के जिम्स में इस थेरेपी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 89 फीसदी है.
नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स ने सोमवार को दावा किया कि उनके यहां प्लाज्मा थेरेपी की सफलता का दर उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा है. अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्ति) डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि जिम्स अस्पताल में भर्ती 335 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी किया गया, जिसमें से 298 मरीज ठीक हो गए. उन्होंने बताया कि थेरेपी की सफलता का दर 89 प्रतिशत है.
सफल रहा प्लाजमा थेरेपी
उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि जिन मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी हुआ उनमें 277 पुरुष और 58 महिलाएं थी. उन्होंने बताया कि ठीक हुए कुल मरीजों में 247 पुरुष और 51 महिलाएं थी. उन्होंने बताया कि जिम्स में प्लाज्मा थेरेपी के बाद 37 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 30 पुरुष व 7 महिलाएं हैं.
डॉक्टर ब्रिगेडियर गुप्ता ने कोविड-19 से मुक्त हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया ताकि अन्य मरीजों की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बयान, प्रदर्शन के आधार पर दिये जाएंगे विधानसभा चुनाव के टिकट