झांसी, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे ने स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म का टिकट बढ़ा दिया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट अस्थाई रूप से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। ये निर्णय 19 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। बतादें कि रेलवे ने सभी स्टेशनों की ग्रेडिंग की है। ग्रेडिंग से तय होता है कि किस स्टेशन पर कितनी भीड़भाड़ होती है। जैसे- एनएसजी-2 श्रेणी में आने वाले झांसी व ग्वालियर स्टेशन पर एक से दो करोड़ यात्री औसतन हर महीने आते हैं। इसी तरह एनएसजी-4 श्रेणी के स्टेशन पर 20 से 30 लाख यात्री हर महीने आते हैं। रेलवे ने इन्हीं श्रेणियों के स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर में इजाफा किया है।


गुरुवार से झांसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, डबरा, खजुराहो, ललितपुर पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का हो गया है। हालांकि ये निर्णय 15 अप्रैल तक ही लागू रहेगा। रेलवे के अधिकारी ने ताया कि रेलवे कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कई कोशिशें कर रहा है। इन्हीं कोशिशों के तहत प्लेटफॉर्म टिकट की दर में इजाफा किया गया है। जिससे जरूरत भर के लोग ही स्टेशन पर चढ़ें। इसके अलावा स्टेशन के एंट्री गेट पर टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।