लखनऊ, संतोष कुमार। आज करोना की महामारी से निपट रहे हिंदुस्तान के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर घर के बाहर दीया, मोमबत्ती जलाकर रोशनी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मिनट के लिए घर के बाहर दीया और टॉर्च जलाकर देश को एकजुट करने की यह कोशिश है तो वहीं उन गरीब परिवारों के लिए इस लॉक डाउन में एक तोहफा बन गया है, जिनके लिए दिया बनाकर बेचना दो वक्त की रोटी का साधन होता है।


बंथरा के दादू खेड़ा के रहने वाले रामबचन थोड़ा सुकून में है। बीते 3 दिनों से रामबचन लगातार दिए बना रहे हैं। आज दीयों की यह आखिरी खेप उन्होंने अपने लिए बचा कर रखी है कि आज वो भी रात नौ बजे 9 मिनट के लिए अपने घर के बाहर रोशनी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात नौ बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया तो अचानक से रामबचन जैसे देश भर के लाखों कुम्हारों के पास दीया बनाने की मांग आ गई।


दिवाली के बाद ठंडा पड़ने वाला इनका बाजार अचानक कोरोना के लॉक डाउन में चढ़ गया। एक दिन के लिए ही सही लेकिन रामबचन जैसे तमाम छोटे कामगारों, चाहे वह दिया बनाने वाले हों या फिर मोमबत्ती बनाने वाले यह मौका उनके लिए किसी सौगात से कम नहीं। इनको भी लगता है कि मोदी जी के इस पहल से देश तो एकजुट हो ही रहा है उनके जैसे स्थानीय कामगारों को भी लॉक डाउन के बीच एक राहत मिली है।